देशभर में यूपी की बुलडोजर कार्यवाही की चर्चा जहां हर तरफ हो रही है, वहीं राजस्थान के बीकानेर जिले में हुई बुलडोजर कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीकानेर में बीजेपी नेता कोजूराम सारस्वत के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। बकौल रिपोर्ट्स, बीकानेर के राजेरा गांव में सड़क चौड़ी करने के लिए रास्ते में आ रहे निर्माण को हटाने के लिए बुधवार को बुलडोजर चलाया गया था। भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत अपने ही मंत्री सुमित गोदारा पर इस कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी ही भजनलाल सरकार के एक मंत्री पर तोहमत लगा डाली। उसने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को कार्यवाही के लिए जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर उनको टैग करते हुए लिखा, `आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा। इस बुलडोजर एक्शन में ८० घर तोड़े गए हैं। बीजेपी नेता की यह पोस्ट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा में सड़क चौड़ी करने के लिए निर्माण हटाने के दौरान जिला प्रशासन ने भाजपा नेता के मकान सहित करीब ८० मकानों पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता के मकान की दीवार, एक कमरा और टॉयलेट को तोड़ दिया। इस कार्यवाही से जिले के राजनीतिक हल्कों में खलबली सी मच गई है। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जिले के एक मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि उनकी शह पर ये कार्रवाई हुई है। करीब ८० घरों को तोड़ दिया गया है। अभी मकान तो़ड़ने का सिलसिला जारी है। यहां से नेशनल हाईवे निकालने का प्रोजेक्ट है। सारस्वत ने बताया, `इस नेशनल हाईवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था। २० फीट की रोड को ४० फीट करने के लिए ८० घरों को तोड़ा गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने २२ दिसंबर को पहला नोटिस दिया। २४ दिसंबर को मकान तोड़ना शुरू कर दिया, जबकि तोड़-फोड़ की कार्रवाई २५ दिसंबर को होनी थी पहले ही दिन ८० मकान तोड़ दिए गए हैं।