मुख्यपृष्ठनए समाचारघाती सरकार के खिलाफ उतरे उसी के समर्थक...विकास कार्यों की उधेड़ रहे...

घाती सरकार के खिलाफ उतरे उसी के समर्थक…विकास कार्यों की उधेड़ रहे बखिया!

-पोस्टर और सोशल मीडिया में कर रहे शिकायत 

-उल्हासनगर, कल्याण, अंबरनाथ, बदलापुर में लगे कई बैनर

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर

महाराष्ट्र की घाती सरकार भले ही अपने आपको विकास पुरुष बताती हो, लेकिन उन्हीं के समर्थक ही उनके खिलाफ उतर आए हैं और सरकार के विकास कार्यों की जमकर बखिया उधेड़ रहे हैं। शिंदे समर्थक न केवल आपस में भिड़ रहे हैं, बल्कि उल्हासनगर, कल्याण-पूर्व, अंबरनाथ सहित अन्य तालुकाओं में भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक रूप से लोगों को यह भी बता रहे हैं कि न तो शिंदे सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है और न ही उनका काम अच्छा चल रहा है। जिस तरह से यह बैनरबाजी शुरू है उससे आम लोग महायुति को लेकर आशंका जता रहे हैं और कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति गर्त में जाएगी।
कल्याण-पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड व महेश गायकवाड के बीच खूनी जंग की कहानी जगजाहिर है। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड अभी भी जेल में हैं। उसके बाद अंबरनाथ के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, उनकी हत्या कौन करेगा, इस बात की जिक्र उन्होंने नहीं किया है। जब विधायक अपने आपको ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं तो आम लोगों का क्या होगा?
महायुति को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल
कल्याण-पूर्व में शिंदे गुट के समर्थक विशाल विष्णु पवासे तथा उल्हासनगर में विक्की भुल्लर भी गड्ढों, पार्किंग सहित कई नागरिक मुद्दों को लेकर सवाल कर रहे हैं। अंबरनाथ में भी बिजली, पानी, सडकों की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ता पहले से ही प्रशासन पर हमलावर हैं। अब तो महायुति के लोग भी इन सब समस्याओं को लेकर खुद सवाल खड़े कर रहे हैं। बदलापुर में भी सब कुछ ठीक नहीं है। शिंदे सरकार व नपा प्रशासन की अनदेखी के कारण राकांपा (शरदचंद पवार) द्वारा गड्ढों, बिजली, पानी, अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।

अन्य समाचार