मुख्यपृष्ठनए समाचारबाराबंकी में बज रहे हैं पब्लिक हेल्थ के बारह! ...कबाड़ में आयुष्मान...

बाराबंकी में बज रहे हैं पब्लिक हेल्थ के बारह! …कबाड़ में आयुष्मान कार्ड!

कैसे होगा गरीबों का मुफ्त इलाज?
अस्पताल में मिल रही हैं एक्सपायरी डेट की दवाइयां
यूपी के बाराबंकी जिले में स्वास्थ्य विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां दो सौ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों रुपए की कीमत की दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्षों से बंद पड़े चिकित्सक आवास में कबाड़ की हालत में पड़ी मिली हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने दवाओं को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले की जांच के लिए जिले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि यदि बाराबंकी में पब्लिक हेल्थ के यूं ही बारह बजेंगे तो भला गरीबों का मुफ्त इलाज कैसे होगा?
मामला बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरा का है। जहां बुधवार को नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड ३ निवासी भाजपा नेता मुजक्कीर अपना इलाज कराने पहुंचे थे। पीएचसी पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट के न मिलने पर मुजक्कीर उन्हें तलाश करते हुए परिसर में बने चिकित्सक आवासों की तरफ जा पहुंचे। जहां वर्षों से बंद पड़े एक आवास में कबाड़ की हालत में पड़े २०० से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों रुपए की कीमत की दवाइयां देख उनकी आंखें फटी रह गर्इं। मामले की जानकारी होते ही वहां स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने कबाड़ में पड़े आयुष्मान कार्डों और दवाइयों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत के नेतृत्व में पहुंची तहसील फतेहपुर की टीम ने दवाइयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलाया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कबाड़ में पड़ी दवाइयों में ज्यादातर एंटीबायोटिक और महिलाओं को गर्भावस्था में दी जाने टैबलेट व टॉनिक हैं, जिसकी पेटी तक नहीं खुली है। लेकिन स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जरूरतमंदों तक पहुंचने से पहले ही एक्सपायर हो गईं।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा