आईपीएल २०२४ की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स वैâलिस जुड़ सकते हैं। बताया जाता है कि वैâलिस केकेआर के मेंटॉर बन सकते हैं, वे गौतम गंभीर की जगह लेंगे। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पूर्व गौतम गंभीर केकेआर के मेंटॉर थे, लेकिन अब जब वह टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं तो कोलकाता की टीम को एक नए मेंटॉर की जरूरत है। बीच में खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ केकेआर की टीम में गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उनके नाम पर नहीं बल्कि अपने ही पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस के नाम पर विचार कर रहे हैंै। बता दें क्रिकेट की दुनिया में जैक्स कैलिस की एक खास पहचान है। वह आईपीएल में केकेआर की तरफ से शिरकत भी कर चुके हैं।