मुख्यपृष्ठनए समाचारजय भवानी, जय शिवाजी! : सत्तारूढ़ तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई -अमोल...

जय भवानी, जय शिवाजी! : सत्तारूढ़ तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई -अमोल कीर्तिकर

 हमारा हिंदुत्व, घर में चूल्हा जलाने वाला
रामदिनेश यादव / मुंबई
महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर ने युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मुख्य उपस्थिति में कल पर्चा दाखिल किया। बांद्रा-पूर्व में उपनगरीय कलेक्टरेट में जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अमोल कीर्तिकर पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ उपस्थित थी। ढोल और ताशे की आवाज के साथ `जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे लगाते हुए शिवसैनिक रैली में शामिल हुए थे। शिवसैनिकों के नारे और बुलंद आवाज की गूंज के बीच माहौल भगवामय हो गया था। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्तारूढ़ तानाशाही के खिलाफ है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि इस लड़ाई में लोकतंत्र की जीत होगी। महाविकास आघाड़ी इस चुनाव में गद्दार गुट को करारी शिकस्त देगी। हिंदुत्व के मुद्दे पर अमोल ने कहा कि हमारा हिंदुत्व मुंह में राम हाथ में काम है। सभी को साथ लेकर चलनेवाला हमारा हिंदुत्व है। यह हमें हमारे नेताओं ने सिखाया है। भाजपा की तरह हमारा हिंदुत्व नहीं है। उनका हिंदुत्व मुंह में राम बगल में छुरी है। घर जलाने वाले हिंदुत्व को हम नहीं मानते। हमारे पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे घर में चूल्हा जलाने वाला हिंदुत्व लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
शिवसेना प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर सबसे पहले शिवतीर्थ पर स्थित हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के तीर्थस्थल पर पहुंचे और उन्हें आदरांजलि अर्पित की, उसके बाद चैत्यभूमि पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया। बाद में `मातोश्री’ में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धवजी ठाकरे का आशीर्वाद लेने के बाद बांद्रा स्थित उपनगर जिला कार्यालय की ओर रवाना हुए। उनके साथ शिवसैनिकों और महाविकास आघाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजुम जिला कार्यालय पहुंचा।
अमोल कीर्तिकर के आवेदन दाखिल करते समय शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता सुभाष देसाई, नेता और विधायक अनिल परब, विधायक सुनील प्रभु, विलास पोतनीस, कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, विधायक ऋतुजा लटके, युवासेना नेता और सचिव वरुण सरदेसाई, पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेश शेट्टी, अशोक जाधव, बलदेव खोसा, पूर्व मंत्री असलम शेख, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अजीत रावराणे, पूर्व नगरसेविका राजुल पटेल, साधनाताई माने, समाजवादी, कांग्रेस, राकांपा, आप पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम
गुरुवार को बांद्रा-पूर्व का इलाका शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार) पार्टी, समाजवादी पार्टी, आप, रिपब्लिकन पार्टी सहित महाविकास आघाड़ी के तमाम सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था। हर जगह प्रमुख घटक दलों के झंडे नजर आ रहे थे। महाविकास आघाड़ी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के पोस्टर-बैनर, झंडे लेकर `जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे लगाते हुए अमोल कीर्तिकर की रैली में शामिल हुए। हर तरफ उत्साह और खुशी का माहौल था। मशाल हाथों में लेकर अमोल कीर्तिकर आगे बढ़ रहे थे। इस रैली में वर्सोवा अंधेरी के कोली बंधुओं और आरे कॉलोनी के आदिवासी बंधुओं ने अपनी पारंपरिक पोशाक पहनकर, ड्रम बजाते हुए और नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में भाग लिया।

मैं ईडी, सीबीआई से नहीं डरता
मैं एक कट्टर शिवसैनिक हूं, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों को मानने वाला हूं। इसलिए मैं भाजपा सरकार की ईडी और सीबीआई से नहीं डरता हूं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का विश्वास ही मेरा सब कुछ है। आघाड़ी के सभी लोग मेरे साथ खड़े हैं। मैं वादा करता हूं कि शिवसेनापक्षप्रमुख और क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा।
-अमोल कीर्तिकर

अन्य समाचार