मुख्यपृष्ठनए समाचारजयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई गोलीबारी के आरोपी का ठाणे मेंटल अस्पताल में...

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई गोलीबारी के आरोपी का ठाणे मेंटल अस्पताल में होगा मानसिक परीक्षण! … कोर्ट ने दिया आदेश

सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ष २०२३ में जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की गोलीबारी कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल चेतन सिंह को अब मानसिक परीक्षण के लिए ठाणे मेंटल अस्पताल भेजा जाएगा। यह आदेश सत्र न्यायालय ने सुनाया। न्यायाधीश ने कहा कि इस मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपी को ठाणे जेल में रखा जाएगा। इसके साथ ही अकोला और ठाणे जेल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि आरोपी को अकोला से ठाणे सुरक्षित तरीके से लाया जाए।
इससे पहले, सिंह ने अकोला सेंट्रल जेल प्रशासन को मानसिक परेशानी महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे नागपुर अस्पताल भेजने की सलाह दी थी। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने उसे ठाणे मेंटल अस्पताल भेजने का सुझाव दिया ताकि ट्रायल के दौरान उसे कोर्ट में पेश किया जा सके।
एक पीड़ित परिवार ने इस पर विरोध करते हुए कहा कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ है और वह कोर्ट से सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना था कि आरोप पत्र और आरोपी के डॉक्टर की रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि आरोपी में कोई मानसिक समस्या नहीं है। सिंह पर आरोप है कि उसने जुलाई २०२३ में ट्रेन में आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीना और तीन अन्य यात्रियों की हत्या की थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया जाता है, तो वह ट्रायल का सामना नहीं कर सकेगा।

अन्य समाचार