ऐसे में बिजली कटौती जान निकाल रही,
वादे के बावजूद २४ घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं
–सुरेश एस डुग्गर–
जम्मू। प्रदेश सरकार एक बार फिर अपने वादे से मुकर गई है। स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही २४ घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का उसका वादा कश्मीर में पहली बार हीट वेव के बीच तारकोल में ही पिघलकर गुम हो गया है। हालत यह है कि जम्मू संभाग में ४३ डिग्री तापमान के बीच ५ से १५ घंटों की बिजली कटौती जान निकाल रही है।
जम्मू संभाग में प्रचंड गर्मी के बीच लगभग सभी शहरों का अधिकतम तापमान ४३ के पार हो गया है। लू का प्रकोप बना हुआ है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है लेकिन कश्मीर संभाग में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के बावजूद अभी भी सभी शहरों में तापमान ३० डिग्री सेल्सियस से नीचे ही चल रहा है। हालांकि कश्मीर में अगले पांच दिनों के दौरान पहली बार हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार को पारा तक ४२.२ डिग्री गया। जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने २८ मई तक जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
जम्मू में ४३ डिग्री के पार पहुंचे पारे के बीच जम्मू संभाग में छोटी-बड़ी कुल मिलाकर ४० जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। राजौरी के दहराल में तीन दिन बाद जंगल फिर धधक उठा। पुंछ के मेंढर में एलओसी पर स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से लगी आग भारतीय क्षेत्र में आ पहुंची है। इससे बुधवार को लगातार चौथे दिन बारूदी सुरंगों में धमाके होते रहे।
रविवार देर शाम को जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्र स्थित जंगलों को पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से लगाई गई आग ने चपेट में ले लिया था। इस कारण पिछले काफी दिनों से बने हुए खुश्क मौसम के चलते आग तेजी से बढ़ते हुए एलओसी पर दुश्मन की घुसपैठ को रोकने के लिए बनाई गई माइन फील्ड तक पहुंच गई थी।
इससे वहां दबाई गई बारूदी सुरंगें आग की गर्मी से फटने लगी थी और उनमें जोरदार विस्फोट होने लगे थे, जिनकी आवाजें एलओसी के आस-पास के क्षेत्रों में सुनाई दे रही थी। कल देर शाम को इस पार आई आग आज देर शाम तक बदस्तूर जारी रही। इसके चलते आज भी दर्जनों बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। परंतु सेना एवं वन विभाग ने कड़े प्रयासों से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ली।