सामना संवाददाता / मुंबई
मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटील ने नारायण राणे को चेतावनी दी है कि अगर मैंने उन्हें धमकी दी तो वह महाराष्ट्र में कहीं भी नहीं जा पाएंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राणे पुत्र की करारी होनी तय है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बयान दिया था कि मैं मराठवाड़ा जाऊंगा और देखूंगा कि जरांगे पाटील क्या कर लेते हैं। जरांगे पाटील ने राणे के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना वजह मेरे से पंगा लो। उन्हेंने नीलेश राणे को मुंह संभालकर बोलने की चेतावनी देते हुए कहा कि जिससे पंगा लेना हो लो, परंतु मेरे से पंगा मत लो, वरना मराठवाडा नहीं घूम पाओगे। उन्होंने का कि मस्ती में आकर सत्ता का दुरूपयोग मत करो। नहीं तो आगामी विधान ‘ईडी’ सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके लिए मराठा समाज ने कमर कस ली है। उन्होंने प्रकाश आंबेडकर को सुझाव देते हुए कहा कि आप गरीबों के नेता हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि गरीबों के पक्ष में खड़े रहें और उन्हें ताकत दें। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बोलने के लिए व्यक्ति लाए गए हैं, इससे पहले राम कदम बोलते थे। अब राणे पिता-पुत्र बोल रहे है।