अली गोनी और जैस्मिन भसीन को डेट करते हुए करीब ५ साल का समय हो चुका है। बिग बॉस के दौरान जमाने को पता चल गया था कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच कुछ चल रहा है। हाल ही में टीवी अदाकारा कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया था कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन साल २०२५ में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसी बीच शादी को लेकर जैस्मिन भसीन ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। भसीन ने कहा है कि जब से मैंने ये खबर सुनी है, तब से ही मुझे और अली गोनी को हंसी आ रही है। मुझे नहीं पता कि इस खबर से कृष्णा मुखर्जी का नाम क्यों जोड़ा जा रहा है। जब भी हम शादी करने का प्लान करेंगे, सबको पता ही चल जाएगा। ये खबर बताने वाले भी हम लोग ही होंगे, तब तक के लिए मैं अपने फैंस से गुजारिश करना चाहूंगी कि इस तरह की खबरें न फैलाएं। फिलहाल, हम दोनों ही अपने अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। जैस्मिन भसीन के इस बयान ने उनके फैंस का दिल ही तोड़कर रख दिया है। लोगों को लगा था कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी अब तो शादी कर ही लेंगे।