मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिजय भवानी, जय राणा सांगा के नारों से गूंजा जौनपुर...रामजीलाल सुमन के...

जय भवानी, जय राणा सांगा के नारों से गूंजा जौनपुर…रामजीलाल सुमन के खिलाफ क्षत्रियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सामना संवाददाता / जौनपुर

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए वक्तव्य के विरोध में आक्रोशित क्षत्रिय समाज का गुस्सा आज शहर की सड़कों पर दिखाई दिया। जय भवानी, जय राणा सांगा के नारे लगाते हुए राजपूत सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विरोध मोर्चा का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मुगलों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राष्ट्रपति से रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता को रद्द करने के साथ-साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर राजपूत सेवा समिति के सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, डॉक्टर नवाब सर्वेश सिंह, शरद सिंह के अलावा शशि मोहन सिंह क्षेम, प्रदीप सिंह सफायर, अजीत सिंह, शशि प्रकाश सिंह, अमर बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह बिसेन, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र नारायण सिंह, डॉ. राजेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, बृजेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, देवी सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, भूपेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य समाचार