सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बिहार में एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बयान से लग रहा है जैसे पार्टियों के बीच तनातनी का माहौल है। बीते गुरुवार को जेडीयू के मंत्री जमा खान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक के कार्यक्रम में देखे गए। इस मौके पर जेडीयू के मंत्री जमा खान के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मेरी दुआ जल्द कबूल होगी। विरोधी दल भी नीतीश कुमार को पीएम बनाने में समर्थन करेंगे। विपक्ष भी चाहता है वह पीएम बनें। अगर नीतीश का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया जाए तो सभी दलों का समर्थन मिलेगा।
जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। मैं, बिहार और पूरा देश चाहता है कि वे प्रधानमंत्री बनें। नीतीश कुमार के पीएम बनने से देश का तेजी से विकास होगा। देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने परिवारवाद नहीं किया। उन पर कोई दाग नहीं है। सबको साथ लेकर हमेशा चले हैं। विकास की एक लकीर खींची है। केंद्र की सत्ता की चाबी हमारे पास है। जेडीयू के मंत्री जमा खान ने बयान देकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है।