मुख्यपृष्ठराशि-भविष्यजीवन दर्पण :  पैसों की बचत के लिए कालसर्प योग की पूजा...

जीवन दर्पण :  पैसों की बचत के लिए कालसर्प योग की पूजा करवाएं

 डॉ. बालकृष्ण मिश्र

गुरुजी, मेरी राशि क्या है और मेरी उच्च शिक्षा वैâसी होगी बताएं?
– आशीष यादव
(जन्म- २ अगस्त, १९९५ समय- रात्रि ३.५८ बजे, स्थान- प्रयागराज, उत्तर प्रदेश)
आशीष, आपका जन्म रविवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। आपकी राशि कुंभ बन रही है। वर्तमान समय में कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। यदि लग्न के आधार पर हम बात करें तो मिथुन लग्न में आपका जन्म हुआ है और मिथुन लग्न का स्वामी बुध आपकी कुंडली में द्वितीय भाव पर सूर्य ग्रह के साथ बैठा हुआ है। यदि बुध के साथ सूर्य बैठा है तो बुधादित्य योग बनता है। इस योग के कारण आप बहुत बुद्धिमान होंगे और आपकी उच्च शिक्षा भी अच्छी होगी, क्योंकि शिक्षा स्थान का स्वामी शुक्र है और आपकी कुंडली में शुक्र पराक्रम भाव पर बैठा हुआ है। पराक्रम भाव पर बृहस्पति के साथ में बैठ करके अपने पूर्ण सप्तम दृष्टि से भाग्य भाव को देख रहा है इसलिए आप भाग्यशाली हैं। आपकी कुंडली में कालसर्प योग का भी प्रभाव दिखाई दे रहा है। इसलिए शिक्षा को पूरी तरह से ग्रो करने के लिए आपको कालसर्प योग की पूजा करनी चाहिए। जीवन को विस्तारपूर्वक जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, बहुत दिनों से व्यापार कर रहा हूं, लेकिन पैसा टिकता नहीं। उसके लिए क्या उपाय करूं, कृपया बताएं?
– राम सिंह
(जन्म- १० जनवरी १९७९, समय- रात्रि १०.४० बजे, स्थान- घाटकोपर, मुंबई)
राम जी, आपका जन्म बुधवार के दिन मृगशिरा नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ है और आपकी राशि वृषभ बन रही है। लग्न के आधार पर अगर हम बात करें तो सिंह लग्न में आपका जन्म हुआ है। सिंह लग्न के लोग बड़े पुरुषार्थी और मेधावी भी होते हैं। आपकी कुंडली में सप्तम भाव जहां से व्यापार का विचार किया जाता है, उस स्थान का स्वामी शनि है और शनि लग्न में बैठा है। इससे संकेत दिखाई दे रहा है कि विवाह के बाद में ही आपका विकास हुआ होना चाहिए। अगर आपकी कुंडली के आधार पर मैं यह बात करूं कि बचत क्यों नहीं हो पा रही है तो लग्न में ही राहु बैठा हुआ है और सप्तम भाव पर केतु बैठा हुआ है। आपकी कुंडली में अनंत नामक कालसर्प योग है। अत: दुष्ट मित्रों की संगति के कारण आपके पैसे व्यर्थ में जाते हैं, जो अनावश्यक खर्च माना जाता है। आपको अनावश्यक खर्च रोकना चाहिए और अनंत नामक कालसर्प की पूजा करवानी चाहिए। इससे पैसे की बचत होने लगेगी। जीवन को सुखमय बनाने और गहराई से जानने के लिए आप संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, मेरी राशि क्या है। शिक्षा में मेरा मन लगे इसके लिए क्या उपाय करूं? – मुकेश पांडेय
(जन्म- ५ मई २००४, समय- दिन में ११.२५, स्थान- अंधेरी)
मुकेश जी, आपका जन्म विशाखा नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ है और आपकी राशि तुला बन रही है। लग्न के आधार पर अगर हम देखें तो कर्क लग्न में आपका जन्म हुआ है और कर्क लग्न का स्वामी चंद्रमा केतु ग्रह के साथ बैठ करके मन की एकाग्रता को कमजोर बना रहा है। मन एकाग्र करेंगे तभी आपकी शिक्षा अच्छी हो पाएगी क्योंकि लग्न भाव का स्वामी चंद्रमा है और वही मां का कारक भी माना जाता है। आपकी कुंडली में १२वें भाव पर मंगल ग्रह के साथ शनि बैठा है इसलिए आपका स्वभाव जिद्दी होना चाहिए। क्रोध पर अंकुश लगाएं, नहीं तो आपका नुकसान होगा। जीवन को विस्तारपूर्वक जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, मेरे विवाह में विलंब क्यों हो रहा है, बताएं?
– विनोद श्रीवास्तव
(जन्म- ९ जुलाई १९९१, समय- रात्रि ८.४०, स्थान- विलेपार्ले, मुंबई)
विनोद जी, आपका जन्म मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है और आपकी राशि वृषभ बन रही है। लग्न के आधार पर हम देखें तो आपका जन्म मकर लग्न में हुआ है। मकर लग्न का स्वामी शनि आपकी कुंडली में लग्न पर ही बैठा हुआ है और सप्तम भाव पर आपकी कुंडली में १२वें भाव का स्वामी बैठा हुआ है। माता-पिता की सहमति से शादी करें तो आपकी शादी जल्दी हो जाएगी क्योंकि आपकी कुंडली मांगलिक है। मांगलिक दोष को समाप्त करने के लिए मंगल चंडिका स्तोत्र का पाठ एवं अर्क विवाह जरूर कराएं।

गुरुजी, मेरी राशि क्या है और नौकरी में कब पाऊंगा? – दिलीप शिर्के
(जन्म- १९ अगस्त २०००, समय- शाम को ६.३५, स्थान- साकीनाका, मुंबई)
दिलीप जी, आपका जन्म मंगलवार के दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में हुआ है और आपकी राशि सिंह बन रही है। सिंह राशि के लोग बड़े पुरुषार्थी और बड़े मेधावी होते हैं। आपकी कुंडली को अगर देखें तो कुंभ लग्न में आपका जन्म हुआ है। दशम भाव से करियर का विचार किया जाता है और दशम भाव का स्वामी मंगल है, वह मंगल नीच राशि का है। इसी कारण शिक्षा पूर्ण होने पर भी नौकरी आपको नहीं मिल पा रही है। आपको मंगल का उपाय करना चाहिए। इसके लिए लाल मसूर की दाल ८ मंगलवार किसी गरीब को दें। आपको नौकरी मिल जाएगी।

ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर आपको देंगे सलाह। बताएंगे परेशानियों का हल और आसान उपाय। अपने प्रश्नों का ज्योतिषीय उत्तर जानने के लिए आपका अपना नाम, जन्म तारीख, जन्म समय, जन्म स्थान मोबाइल नं. ९२२२०४१००१ पर एसएमएस करें। उत्तर पढ़ें हर रविवार…!

अन्य समाचार