सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मशहूर क्रिकेटर शेन वॉर्न की जान एक सेक्स की दवा ‘वियाग्रा जेली’ ने ली थी। इस दवा का नाम ‘कामाग्रा’ है। एक पुलिस अफसर ने दावा किया है कि उन्हें उस जगह से एक इस सेक्स ड्रग ‘वियाग्रा जेली’ की बोतल हटाने का आदेश मिला था, जहां शेन वॉर्न की मौत हुई थी। शेन वॉर्न की मौत मार्च २०२२ में थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वॉर्न की मौत को ‘प्राकृतिक कारण’ बताया गया था, लेकिन कमरे में ‘कामाग्रा’ नाम की दवा मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अफसर के अनुसार, उन्हें यह बोतल हटाने का आदेश दिया गया था, ताकि शेन वॉर्न की मौत से जुड़ी कोई और बात सामने न आए। शेन वॉर्न की मौत के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। थाईलैंड में हुए पोस्टमार्टम में कहा गया कि उनकी मौत दिल की कमजोरी के कारण हुई।
सिर्फ दिल का दौरा बताया
रिपोर्ट में सिर्फ दिल का दौरा पड़ने की बात कही गई, जबकि कामाग्रा की बोतल मिलने की बात छुपाई गई। इस घटना का असली कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक सूत्र ने बताया कि इसके पीछे कई ताकतवर लोग थे। इसका मतलब है कि इस मामले को दबाने के लिए कई बड़े लोगों ने मिलकर काम किया। सूत्र ने आगे कहा, ‘यह एक बोतल थी, लेकिन हमें नहीं पता कि उन्होंने कितनी दवा ली थी। घटनास्थल पर उल्टी और खून भी था, लेकिन हमें कामाग्रा को हटाने के लिए कहा गया था।
बदनामी से बचाना था
एक पुलिस अफसर ने बताया, ‘हमें हमारे सीनियर्स ने दवा की बोतल हटाने का आदेश दिया था। वे नहीं चाहते थे कि उनके राष्ट्रीय हीरो की मौत इस तरह हो। वे शेन वॉर्न की छवि को बदनामी से बचाना चाहते थे। इसलिए रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत में और क्या कारण हो सकते थे, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया।
भारतीय दवा है ‘कामाग्रा’
कामाग्रा थाईलैंड में गैरकानूनी है और इसे राष्ट्रीय दवा एजेंसी ने भी मान्यता नहीं दी है। यह दवा बूढ़े पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है। यह टैबलेट, ओरल जेली और लिक्विड जैसे कई रूपों में मिलती है और कभी-कभी यह ७ पाउंड (लगभग ७०० रुपए) में भी मिल जाती है। इस दवा के कई खतरनाक साइड इफेक्ट भी हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत खतरनाक है जिन्हें दिल की बीमारी, लीवर की समस्या और लो ब्लड प्रेशर है। शेन वॉर्न को भी दिल की बीमारी और अस्थमा था। यह बात उनकी मौत की जांच कर रहे थाई पुलिस अफसर ने बताई थी। शेन वॉर्न की मौत के बाद थाई अधिकारियों ने कहा था कि वे उनके शरीर को जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजने की व्यवस्था करेंगे।