मुख्यपृष्ठखेलजेठालाल का हुआ तगड़ा झगड़ा

जेठालाल का हुआ तगड़ा झगड़ा

टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। शो की कास्ट घर-घर में पॉपुलर हुई है। २००८ से शुरू हुए इस शो में अब तक कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है, वहीं अब शो में रोशन का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने दिलीप जोशी यानी कि जेठालाल को लेकर बताया कि वैâसे एक बार उन्होंने शो छोड़ने तक की धमकी दे दी थी। एक इंटरव्यू में बात करते हुए जेनिफर ने बताया कि दिलीप जोशी की एक बार शो के ऑपरेशनल हेड सोहिल रहमानी से तगड़ी लड़ाई हो गई थी, वहीं यह लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि सोहिल ने दिलीप जोशी पर कुर्सी तक फेंक दी थी, जिसके बाद दिलीप जोशी ने साफ-साफ कह दिया था कि अगर सोहिल शो में काम करेंगे तो वह शो छोड़ देंगे। उसके बाद सोहिल को दिलीप से दूर रहने की सलाह दी गई थी। जेनिफर ने आगे बताया कि ये लड़ाई करीब दो साल तक चली। इसके बाद शो के बाकी कलाकारों ने भी सोहिल के इस बर्ताव के खिलाफ आवाज उठाई थी।

अन्य समाचार