मुख्यपृष्ठनए समाचारविदेशी महिला को ३०० का आभूषण ६ करोड़ में बेचा

विदेशी महिला को ३०० का आभूषण ६ करोड़ में बेचा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से ठगी का गजब का मामला सामने आया है। यहां का एक आभूषण दुकानदार ने एक विदेशी महिला को एक-दो हजार या एक-दो लाख रुपए नहीं, बल्कि ६ करोड़ का चूना लगाया है। जी हां, जयपुर के आभूषण दुकानदार से दो साल पहले अमेरिकी महिला ने ६ करोड़ का आभूषण खरीदा था, जो नकली साबित हुआ, असल में ज्वेलरी की कीमत केवल ३०० रुपए थी। अब अमेरिकी महिला चेरिश ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया तो पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार हुआ है, जबकि दो फरार हैं। बता दें कि जयपुर के रामा रोडियम दुकान से २०२२-२३ के दौरान अमेरिकी महिला चेरिश ने ६ करोड़ रुपए कीमत के ज्वेलरी खरीदे थे, जिसमें कई सोने के आभूषण थे। अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान चेरिश ने जब उन गहनों को दिखाया तो वो नकली साबित हुए। पुलिस का कहना है कि दुकानदार पहले तो पैसे वापस लौटाने की बात कह रहा था, लेकिन अब बाप-बेटे दोनों यहां से फरार हैं। हालांकि नकली हॉलमार्क बनाने वाला आरोपी पकड़ा जा चुका है।

अन्य समाचार