मुख्यपृष्ठग्लैमरजाह्नवी को आया गुस्सा

जाह्नवी को आया गुस्सा

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को जब गुस्सा आता है तो वे उसे छिपाती नहीं। उसे जाहिर कर देती हैं। दूसरे सितारों की तरह वे चूजी नहीं हैं। अब देखिए, होली के अवसर पर एक लड़के ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई लोगों को कुचल दिया तो जाह्नवी को फौरन गुस्सा आ गया। इस लड़के ने वडोदरा (गुजरात) में तेज रफ्तार कार से करीब ८ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे पर जाह्नवी कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा, ‘यह हैरान करने वाला और गुस्सा दिलाने वाला हादसा है। सोचकर घिन आती है कि कोई ऐसा व्यवहार करके बच सकता है…चाहे वह नशे में हो या नहीं।’ काश, दूसरे सितारे भी ऐसी नसीहत देते तो रैश ड्राइविंग करनेवाले लड़कों पर शायद कुछ असर होता।

अन्य समाचार