मुख्यपृष्ठग्लैमरजाह्नवी की लताड़

जाह्नवी की लताड़

कहते हैं घायल की गति घायल जाने। एक औरत के दर्द को भला एक औरत के सिवा कोई और कैसे समझ सकता है। खैर, अपने हालिया इंटरव्यू में पीरियड्स के दौरान होनेवाले महिलाओं के मूड स्विंग का मजाक उड़ानेवाले पुरुषों को आड़े हाथों लेते हुए जाह्नवी कपूर ने लताड़ते हुए कहा कि अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो युद्ध हो जाता। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में बिजी जाह्नवी ने कहा, ‘अगर मैं अपनी बात को सामने रखने की कोशिश कर रही हूं और आप बोलते हो ‘क्या यह पीरियड्स का समय है?’ लेकिन हम जिस दर्द से गुजरते हैं, वह बहुत मुश्किल है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह अजीब सी नजर और लहजा है… क्योंकि मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, पुरुष इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। पता नहीं कौन सा परमाणु युद्ध हो जाता अगर मर्दों को पीरियड्स होते।’ सच जाह्नवी, जाके पैर न फटी बिवाई वो क्या जाने पीर पराई!

अन्य समाचार