जेएमएम ने रांची में दर्ज करा दी एफआईआर
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्रीय जांच एजेंसी ‘ईडी’ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के मुहिम पर लगी हुई है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पिछले काफी वक्त से उसके निशाने पर हैं। पिछले तीन दिनों से सोरेन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली से रांची तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कल देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया (पेज ९ देखें)। इस बीच सोरेन की पार्टी जेएमएम ने ईडी के खिलाफ पुलिस में एकआईआर दर्ज करा दी है। पार्टी ने ईडी पर सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की दबिश को लेकर रांची अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने में लगे हैं। अब अगर रांची की पुलिस एक्शन में आ जाती है तो प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मुश्किल में पड़ सकते हैं। बता दें कि रांची में ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में उनके आवास पर पूछताछ शुरू की। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से इससे पहले २० जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट’ की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है।