मुख्यपृष्ठनए समाचार६ महीने में खुल जाएगा जोगेश्वरी टर्मिनस ...प्रोजेक्ट का २ साल से...

६ महीने में खुल जाएगा जोगेश्वरी टर्मिनस …प्रोजेक्ट का २ साल से चल रहा निर्माण कार्य

सामना संवाददाता / मुंबई
जोगेश्वरी में जल्द ही एक नया रेल टर्मिनस खुलनेवाला है, जिसके ६ महीने में शुरू होने की उम्मीद है। यह टर्मिनस जोगेश्वरी और राम मंदिर के बीच स्थित होगा और ६९ करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट दो साल से निर्माणाधीन है। इससे पहले के अधूरे प्रोजेक्ट्स की लंबी लिस्ट को देखकर नागरिकों को संदेह है कि यह प्रोजेक्ट भी अपनी तय समय सीमा में पूरा होगा या नहीं।
रेलवे के अधूरे प्रोजेक्ट्स
मुंबई में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स जैसे ठाकुर्ली टर्मिनस, पनवेल टर्मिनस विस्तार और वडाला ट्रांस-हार्बर टर्मिनस जैसे प्रोजेक्ट्स पिछले कई सालों से अधूरे पड़े हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा की गई घोषणाओं और वायदों के बावजूद इन प्रोजेक्ट्स का काम धीमी गति से चल रहा है। इससे यह सवाल उठता है कि जोगेश्वरी टर्मिनस भी अधूरे कार्यों और धीमी प्रगति का शिकार न हो जाए।
दावा किया जा रहा है कि इस नए टर्मिनस में ६०० मीटर लंबा और १२ मीटर चौड़ा प्लेटफॉर्म होगा, जो २४ कोच वाली ट्रेनों को समायोजित कर सकेगा। इसके साथ ही १२ ट्रेनों को मुंबई सेंट्रल और बांद्रा से जोगेश्वरी शिफ्ट किया जाएगा, जिससे अन्य स्टेशनों पर भीड़ कम होने की बात कही जा रही है। हालांकि, नागरिकों ने चिंता जताई है कि कई ट्रेनें एक साथ पहुंचने पर भीड़ बढ़ सकती है।

अन्य समाचार