सामना संवाददाता / जोधपुर
पाली जिले के देसूरी उपखंड मुख्यालय पर, पत्रकारिता को सशक्त बनाने और पत्रकारों को संगठित मंच प्रदान करने की दिशा में ‘देसूरी पत्रकार संघ’ ने प्रेस क्लब भवन निर्माण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। इसके लिए शीघ्र ही भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव प्रशासन को सौंपा जाएगा। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलदार भाटी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के लिए एक स्वतंत्र और सुसज्जित कार्यालय समय की आवश्यकता हैं। यह न केवल संगठन को मजबूती देगा, बल्कि पत्रकारों को प्रभावी रिपोर्टिंग और जनहित के मुद्दों पर एकजुटता के साथ कार्य करने का मंच भी प्रदान करेगा।
प्रेस क्लब भवन : संगठन की नई पहचान
प्रेस क्लब भवन केवल एक कार्यालय नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज और अधिकारों का प्रतीक बनेगा। यहां से संगठित रिपोर्टिंग, प्रशासनिक संवाद और जनहित के मुद्दों पर पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी। संघटन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रेस क्लब कार्यालय को पत्रकारों के आपसी समन्वय और सहयोग का सेतु बनाया जाएगा, जहां से हर विभाग से जुड़ी विशेष टीमें नियमित प्रेस नोट जारी करेंगी, जो सभी प्रमुख मीडिया हाउस में प्रकाशन के लिए भेजे जाएंगे।
भूखंड आवंटन की प्रक्रिया होगी तेज
पत्रकार संघ जल्द ही प्रशासन से एक एकड़ भूमि के आवंटन की मांग करेगा, ताकि प्रेस क्लब भवन के निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ हो सके। देसूरी पत्रकार संघ की यह पहल स्थानीय पत्रकारों को एक संगठित पहचान देने के साथ-साथ क्षेत्र की पत्रकारिता को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने का काम करेगी।
पत्रकारिता के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर सभी पत्रकार बंधुओं और प्रशासन से सहयोग की अपील की जाती है, ताकि देसूरी में एक सशक्त प्रेस क्लब भवन का सपना जल्द साकार हो सके।