अलीगढ़ में युवक का क्रूर अंत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। इस घटना ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि योगी के राज में यूपी में जंगलराज चल रहा है। यहां बदमाश बेखौफ हैं और अपने मनमाफिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। फिर वह चाहे महिलाओं से रेप की घटना हो या मर्डर की वारदात। यहां के अलीगढ़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अलीगढ़ के छर्रा में रविवार की देर रात को अतरौली रोड पर हबीबपुर बंबा के पास एक खेत में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के हाथ बंधे थे और मुंह पर टेप लगा था। पहचान न हो सके इसके लिए युवक का चेहरा पॉलिथीन में डालकर जलाया गया है। मौके पर खून पैâला मिला। एक हाथ पर बिच्छू का टैटू बना है, जबकि दूसरे हाथ पर स्टार बना हुआ है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
८ साल के मासूम का कत्ल
आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा से तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय लापता हुए आठ साल के रौनक की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव घर के पीछे बोरे में बंद मिला। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आशंका है कि रविवार रात को हत्या कर शव फेंक दिया गया।