मुख्यपृष्ठनए समाचार‘ईडी’ की हिरासत में लगाया के. कविता को जबरन इंजेक्शन! ... वकील ने...

‘ईडी’ की हिरासत में लगाया के. कविता को जबरन इंजेक्शन! … वकील ने दी जानकारी, गिरफ्तारी को बताया अवैध

आबकारी मामले में ‘ईडी’ ने किया है गिरफ्तार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता को ईडी की हिरासत में इंजेक्शन लगाया गया। कल कोर्ट में के. कविता के वकील ने इस बात की जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद के. कविता को कल कोर्ट में पेश किया गया था।
बता दें कि जांच एजेंसी ने के. कविता की १० दिन की हिरासत मांगी है। कोर्ट में के. कविता ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। के. कविता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने कोर्ट में कहा कि कविता का बीपी हाई है और हार्ट रेट नॉर्मल नहीं है। उन्हें सुबह ३ बजे जबरन इंजेक्शन लगाया गया। वकील ने कविता से बात करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने के. कविता के वकीलों को कोर्ट में उनसे बात करने की अनुमति दे दी। वकील की ओर से कहा गया कि कविता को इससे पहले कभी भी बीपी की शिकायत नहीं रही। वरिष्ठ वकील विक्रम चौधरी ने गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी प्राधिकार की शक्ति का खुला दुरुपयोग है।

अन्य समाचार