फोटो के लिए ये पैपराजी कुछ भी करते हैं। उन्हें इस बात की बिलकुल परवाह नहीं होती कि सामने वाला किस हाल में है। उसका मूड वैâसा है आदि। ऐसे में कई बार सितारे चिढ़ भी जाते हैं। अभिनेत्री काजोल को भी पैपराजी के व्यवहार से काफी कोफ्त होती है। कई बार तो वे अपनी चिढ़ जाहिर भी कर देती हैं। काजोल ने एक इंटरव्यू में पैपराजी संग अपने ‘बेरुखे’ बर्ताव पर बात करते हुए कहा है कि वह दूसरे व्यक्ति की इस सोच के अनुसार, खुद को नहीं बदलेंगी कि ‘वह एक सेलेब्रिटी हैं और उन्हें अपना आपा नहीं खोना चाहिए’। काजोल ने कहा, ‘मुझे गुस्सा आता है, मेरे बुरे और अच्छे दिन होते हैं।’