मुख्यपृष्ठनए समाचारकल्याण-डोंबिवली मनपा का 3361.25 करोड़ रुपए का बजट पेश...कर वृद्धि नहीं

कल्याण-डोंबिवली मनपा का 3361.25 करोड़ रुपए का बजट पेश…कर वृद्धि नहीं

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3361.25 करोड़ रुपएये के बजट का प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें 3361.00 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है और 25 लाख रुपए की शेष राशि रखी गई है। मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. इंदु राणी जाखड़ ने बजट पेश करते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा, साथ ही इस बजट में किसी भी प्रकार के कर दर में वृद्धि नहीं की गई है। बजट में 2025-26 के लिए संपत्ति कर से 600 करोड़ रुपए, जल कर वसूली से 101 करोड़ रुपए और जीएसटी अनुदान व स्टांप शुल्क से 483.83 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं पूंजीगत आय के रूप में केंद्र और राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं के तहत 787.83 करोड़ रुपए का अनुदान मिलने की संभावना है।
मनपा ने इस बजट में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। शहर के कचरा प्रबंधन के लिए 135.31 करोड़ रुपए का राजस्व व्यय और 47 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय किया जाएगा। सड़क सफाई के लिए चार पॉवर स्वीपर वाहनों की खरीद की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 53.40 करोड़ रुपए, महिला कल्याण के लिए 14.16 करोड़ रुपए और दिव्यांग पुनर्वास के लिए 19.10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शहरी क्षेत्रों में उद्यानों और खेल मैदानों के रख-रखाव के लिए तीन वर्षों के लिए 17 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। साथ ही कल्याण (पश्चिम) में कैलास गार्डन में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और शक्ति धाम में 30 बेड के प्रसूति गृह का संचालन प्रस्तावित है। मनपा के बजट में नागरिकों की सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया गया है।

अन्य समाचार