मुख्यपृष्ठनए समाचारकल्याण लोकसभा चुनाव में धांधली! ...८० हजार मतदाता नहीं कर पाए मतदान...

कल्याण लोकसभा चुनाव में धांधली! …८० हजार मतदाता नहीं कर पाए मतदान सड़क पर फेंक दिए गए वोटर कार्ड

शिवसेना ने की जांच की मांग

सुजीत श्रीवास्तव / कल्याण 

पिसवली गांव के पास सड़क पर फेंके गए वोटरों के आईडी कार्ड का मामला तूल पकड़ने लगा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने मानपाड़ा पुलिस से इसकी गहन जांच की मांग की है। कल्याण लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना की उम्मीदवार रहीं वैशाली दरेकर ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। शुक्रवार को वैशाली दरेकर, जिलाप्रमुख धनंजय बोडारे, सदानंद थरवल, शहरप्रमुख शरद पाटील सहित सैकड़ों शिवसैनिक मानपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस निरीक्षक राम चोपड़े को ज्ञापन सौंपा।

चुनावी प्रक्रिया पर संदेह
बताया जाता है कि कल्याण-डोंबिवली में करीब ८० हजार मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके, क्योंकि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। इससे चुनावी प्रक्रिया पर संदेह जताया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि यदि मतदाता पहचान पत्र असली हैं, तो मतदाताओं को क्यों नहीं दिए गए। पुलिस की जांच में वोटर आईडी असली पाए गए हैं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये आईडी मतदाताओं तक पहुंचे बिना सड़क पर वैâसे फेंके गए? वैशाली दरेकर ने कहा कि अगर पुलिस सही और निष्पक्ष जांच करेगी तो इसका खुलासा हो जाएगा कि यह किसने किया है?

अन्य समाचार