मुख्यपृष्ठविश्वकमला करेंगी कमाल! ... डोनाल्ड ट्रंप को दे सकती हैं मात

कमला करेंगी कमाल! … डोनाल्ड ट्रंप को दे सकती हैं मात

– सर्वे में दिखे चौंकानेवाले संकेत

अमेरिका में ५ नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में होंगी। भारतीय मूल की कमला हैरिस की उम्मीदवारी की जल्द ही घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि नवंबर में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप का सामना करने के लिए कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच मंगवार को एक सर्वे सामने आया, जिसमें हैरिस की ट्रंप पर बढ़त दिखाई गई है। सर्वे में ५६ प्रतिशत मतदाता यह मानते हैं कि ५९ वर्षीय हैरिस मानसिक रूप से तेज और चुनौतियों से निपटने में सक्षम हैं, जबकि ७८ वर्षीय ट्रंप को लेकर ४९ प्रतिशत मतदाताओं की राय है कि ट्रंप पर हैरिस भारी पड़ सकती हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सामने ८१ वर्षीय बाइडन की उम्र और उनकी क्षमताओं को लेकर अमेरिकी मतदाता संशय जाहिर कर रहे थे। यही बात कमला हैरिस के पक्ष में जाती है।
ताजा सर्वे में कमला हैरिस को ४४ प्रतिशत समर्थन हासिल है, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ४२ प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया। इसके पहले १५-१६ जुलाई के सर्वेक्षण में हैरिस और ट्रंप ४४ प्रतिशत पर बराबर थे और १-२ जुलाई के सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप एक प्रतिशत अंक से आगे थे। राष्ट्रीय सर्वेक्षण से ये पता चलता है कि हैरिस के समर्थन में वृद्धि हो रही है।

हैरिस की ननिहाल है हिंदुस्थान
बाइडेन ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर भारतीय मूल की कमला हैरिस को चुनने का समर्थन किया है। कमला हैरिस का नाम सामने आने के बाद उनके ननिहाल में खुशी की लहर है, जो तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम गांव में है। गांव में कमला हैरिस के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं और इसके साथ ही उनकी जीत की कामना के लिए धर्म शास्ता मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई। कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन तमिलनाडु के तिरुवारूर जिले के मन्नारगुडी स्थित थुलसेंद्रपुरम गांव के रहनेवाले थे।

अन्य समाचार