मुख्यपृष्ठटॉप समाचारकामरा की जान को खतरा!..कॉमेडियन को मिली अग्रिम जमानत... मुंबई पंहुचते ही...

कामरा की जान को खतरा!..कॉमेडियन को मिली अग्रिम जमानत… मुंबई पंहुचते ही हो सकता है हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि वे विल्लुपुरम (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं और अगर मुंबई वापस गए तो वहां शिंदे गुट के कार्यकर्ता उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं इसलिए उनकी जान खतरे में है। इस खतरे को देखते हुए कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने ७ अप्रैल तक अंतरिम जमानत दे दी है।
कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। पुलिस ने उन्हें दूसरा समन ३१ मार्च के लिए जारी किया है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपने गाए गीत को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। कुणाल कामरा ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा कि वह २०२१ से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के कारण जमानत चाहते हैं। इस पर मद्रास हाई कोर्ट ने कल शुक्रवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी।
पैरोडी गीत गाया था
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने शो के दौरान बिना नाम लिए शिंदे पर एक पैरोडी गीत पेश किया था, जिसमें उन्हें गद्दार और दलबदलू कहा था। इसके बाद यह विवाद भड़क गया था।
स्टूडियो में तोड़फोड़
शो के बाद शिंदे गुट के समर्थकों ने स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ की थी। कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि की धाराओं में मामला दर्ज किया गया, वहीं मुंबई पुलिस ने कामरा को दो बार समन भेजा, जिसमें ३१ मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है।
अगली सुनवाई ७ अप्रैल को
जस्टिस सुंदर मोहन ने कुणाल कामरा को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि वे विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जमानत बांड भरें। अदालत ने खार पुलिस को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई ७ अप्रैल को तय की है।

अन्य समाचार