मुख्यपृष्ठनए समाचारकंगना ने भी की थी बदतमीजी!...`शेरनी' के सस्पेंशन पर किसानों ने उठाए...

कंगना ने भी की थी बदतमीजी!…`शेरनी’ के सस्पेंशन पर किसानों ने उठाए सवाल

-कुलविंदर कौर के भाई ने कहा, कंगना को मिली है गलती की सजा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद देश के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गुरुवार को खबर आई थी कि चडीगढ़ के एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने तमाचा जड़ दिया था। इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सीआईएसएफ कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए। किसी ने सीआईएसएफ कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर की निंदा की तो किसी ने उन्हें शेरनी करार दिया, वहीं अब कुलविंदर कौर के सपोर्ट में पंजाब के किसान उतरे हैं। कुलविंदर कौर को `शेरनी’ कहकर लोग उसके समर्थन में उतर आए हैं। किसान नेता सरवन पंढेर महिला जवान के सपोर्ट में उतरते हुए कहा है, ‘हमारे पास ऐसी खबरें आई कि कंगना की तरफ से भी बदतमीजी की गई है, इसके बाद कुलविंदर ने थप्पड़ मारा है। वह पहले भी किसानों, मजदूरों पर पहले भी इस तरह के बयान देती रही हैं, इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।’
हालांकि, पंढेर ने कहा कि हम इस घटना को जस्टिफाई नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने सीआईएसएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है। पंढेर का कहना है, थप्पड़ मारने वाली लड़की कुलविंदर कौर कपूरथला के महिवाल से संबंधित बताई जा रही है। कंगना रनौत ने पहले भी किसानों और उनकी मां-बहनों के बारे में कई तरह की बातें की हैं, जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन से जुड़ी महिलाओं के बारे में कहा था कि वे दिहाड़ी लेकर मोर्चे पर जाती हैं। मुझे लगता है कि यह उसी का परिणाम लगता है। थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुलविंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि कंगन ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं को कहा था कि वो १०० रुपए लेकर आती हैं, इसीलिए उसको थप्पड़ मारा है। इसके साथ ही पंढेर ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर जूता फेंका गया था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई, थप्पड़ मारा गया। कई नेताओं पर इस तरीके की घटनाएं हुई हैं। इस तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार करते हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार करना और किसी तरह की कार्रवाई करना निंदा करने योग्य है। इस पूरी घटना पर कुलविंदर कौर के भाई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंगना को उसकी गलती की सजा मिली है। उनकी बहन ने जो किया हम उसके साथ हैं।
कौन हैं कुलविंदर
अगर बात करें कुलविंदर कौर की तो वो साल २००९ में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और २०२१ से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कार्यरत हैं। ३५ वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुलतानपुर लोधी की रहनेवाली हैं। कुलविंदर कौर के पति भी सीआईएसएफ में कर्मचारी हैं। कुलविंदर के भाई शेर सिंह एक किसान नेता और `किसान मजदूर संघर्ष समिति’ के संगठन सचिव हैं।

अन्य समाचार