मुख्यपृष्ठनए समाचारकंगना को लगा झन्नाटेदार झापड़!... किसानों को बदनाम करने पर महिला अधिकारी...

कंगना को लगा झन्नाटेदार झापड़!… किसानों को बदनाम करने पर महिला अधिकारी का फूटा गुस्सा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनी कंगना रनौत के साथ कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया। उन्हें सीआईएसएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने झन्नाटेदार झापड़ रसीद कर दिया। इसके साथ ही उसने कंगना को खूब गंदी-गंदी गालियां भी दी। इससे कंगना हतप्रभ रह गईं। यह घटना तब हुई जब कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी क्लीयरेंस करके निकल रही थीं।
पहले से कंगना को पीटने की ताक में थी महिला सुरक्षाकर्मी!

बड़बोली अभिनेत्री और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद फौरन कंगना को झापड़ मारनेवाली महिला सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया। बताया जाता है कि कंगना उस एयरपोर्ट से अक्सर गुजरती हैं और वह नाराज सुरक्षाकर्मी उन्हें पीटने की ताक में पहले से ही थी। पर उसे मौका कल मिला।
कंगना रनौत हालिया लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से जीत हासिल कर सांसद चुनी गई हैं। वे भाजपा के संसदीय दल की दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रही थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस सीआईएसएफ की महिलाकर्मी ने कंगना को झापड़ मारा उसका नाम कुलविंदर कौर है। गुरुवार दोपहर साढ़े ३ बजे यह घटना घटी। बताया जाता है कि किसान आंदोलन को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान से सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी आहत थी इसलिए किसानों को बदनाम करने का महिला अधिकारी ने कंगना को ‘इनाम’ दिया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर से पूछताछ की। इस मामले में कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि साल २०२० में शुरू हुआ किसान आंदोलन करीब डेढ़ सालों तक चला था। इसके तहत बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिया था।
एक की जगह दूूसरी बड़बोली
लोकसभा चुनाव में एक बौड़म ने दूसरी की जगह ले ली है। ऐसी तमाम टिप्पणियां सोशल मीडिया पर होने लगी हैं। असल में स्मृति ईरानी और कंगना रनौत दोनों ही बड़बोली अभिनेत्रियां हैं। अमेठी में स्मृति की करारी हार हुई है, पर मंडी से कंगना जीतकर लोकसभा पहुंच गई हैं। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प टिप्पणियां कर रहे हैं।

अन्य समाचार