अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत का मुंह चुप ही नहीं रहता। जब भी मौका मिलता है, कुछ भी बोलना शुरू कर देती हैं। कई बार उन्हें अच्छा-खासा जवाब भी मिलता है। अब ‘सीरियल किसर’ एक्टर इमरान हाशमी ने एक मामले में कंगना की बोलती बंद कर दी है। असल में हाल ही में कंगना ने अवॉर्ड को बेकार बताया था। इस पर इमरान ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि ‘गैंगस्टर’ के लिए सारे अवॉर्ड जीतने के बाद उन्हें अवॉर्ड बेकार लगने लगे, क्योंकि अवॉर्ड मिलने बंद जो हो गए उसके बाद।’ अब इमरान ने एक पॉडकास्ट में इसका और खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें जल्द समझ आ गया था कि अवॉर्ड शोज के पीछे खेल है।