– सरपंचों ने किया आजाद मैदान पर प्रदर्शन
सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में सरपंच परिषद आक्रामक हो गई है। राज्य के सरपंचों ने मुंबई के आजाद मैदान में एक दिवसीय धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा विधायक सुरेश धस भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बीड मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीड के आरोपियों का हश्र फिल्म ‘तेरे नाम’ में हीरो सलमान खान के जैसा ही होनी चाहिए। इसके साथ ही उन पर मकोका लगाते हुए अकेले कोठरी में बंद कर देना चाहिए।
इस दौरान सुरेश धस ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि यह केस किसी वरिष्ठ वकील को सौंपा जाए। दोषियों को ऐसी जगह रखा जाए, जहां उनके किसी भी नजदीकी रिश्तेदार या दोस्तों को उनसे मिलने की इजाजत न हो। उन्हें पूरी तरह से अकेला छोड़ देना चाहिए। उनकी हालत ‘तेरे नाम’ फिल्म के सलमान खान जैसी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अपराधियों को मानसिक और सामाजिक रूप से तोड़ा जाना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी करतूतों का अहसास हो सके।
विधायक सुरेश धस ने कहा कि मस्साजोग गांव के लिए अच्छा काम करने वाले संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई। अगर वह जीवित रहते तो जिला परिषद सदस्य बन सकते थे। लेकिन उन्हें बेहद क्रूर तरीके से मारा गया। अगर इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो कोई भी सरपंच समाजसेवा के लिए आगे नहीं आएगा। इसलिए सभी को मिलकर संतोष देशमुख के परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।
बता दें संतोष देशमुख की हत्या के विरोध में सरपंच परिषद की ओर से मुंबई के आजाद मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।