मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति4 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीतकर उत्तराखंड पहुंची कराटे टीम का...

4 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीतकर उत्तराखंड पहुंची कराटे टीम का जोरदार स्वागत

हल्द्वानी, उत्तराखंड: तमिलनाडु के उडुमालपेट में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। क्यो कुशिन काईकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने कुल 12 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। टीम उत्तराखंड ने 4 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल किए।

मुख्य प्रशिक्षक चतुर्थ डान ब्लैक बेल्ट हरीश पांडे के नेतृत्व में उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सफलता में गौतम पांडे, सौम्या जोशी, निश्चल रौतेला और पार्थ रौतेला ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक हासिल किए।

हल्द्वानी लौटने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें फूलों की मालाओं और पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में उत्तराखंड कराटे इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद इस्लाम (ब्लैक बेल्ट), प्रदेश सचिव दीपक रावल (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), जिला अध्यक्ष नैनीताल भूपेंद्र सिंह बिष्ट (ब्लैक बेल्ट), लकी सिंह (ब्लैक बेल्ट), पवन नागर, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड के मुख्य प्रशिक्षक हरीश पांडे ने आगामी 35वें राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 15 से 20 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट से उत्तराखंड के युवा कराटे खिलाड़ियों को और भी बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रुपेन्द्र नागर ने 35वें राष्ट्रीय टूर्नामेंट के उत्तराखंड में आयोजन के लिए राष्ट्रीय टीम का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को उत्तराखंड के कराटे खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया। 4 स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीत कर उत्तराखंड पहुंचे कराटे की टीम का किया गया जोरदार स्वागत

 

अन्य समाचार

क्यों

जाति-पाति