किसी को कुछ पसंद है, तो किसी को कुछ और पसंद है। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में सुंदरता, उम्र बढ़ने और कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं पर बात की है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक व्यक्तिगत पसंद है…मुझे अपने चेहरे पर यहां-वहां कुछ रेखाएं पसंद हैं…ये सेक्सी दिखती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ४० की उम्र में अपनी २० की उम्र की तुलना में अधिक खुश हूं। करीना कपूर ने ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन को लेकर कहा कि वे अब भी इससे बचती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं इंटीमेट सीन नहीं करूंगी…जहां से मैं आती हूं…वहां अब भी उतनी खुली सोच नहीं है।’ बकौल करीना, महिला की इच्छाओं को पश्चिम में खुलकर दिखाया गया लेकिन यहां अब भी उतना खुलापन नहीं है।