मुख्यपृष्ठग्लैमरकपिल के शो में खुला करीना का राज

कपिल के शो में खुला करीना का राज

कपिल शर्मा का शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कई राज खुल जाते हैं। ऐसा ही एक राज करीना कपूर से जुड़ा खुल जा सिम सिम हो गया। हाल में ही करीना और करिश्मा दोनों बहनें कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं। इस दौरान जब करीना से उनका पहला बॉलीवुड क्रश पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत सलमान खान का नाम लिया। पता नहीं सैफ अली ने इस पर वैâसे रिएक्ट किया होगा। इस शो के बीच में करीना ने अपनी बहन करिश्मा की सबसे खराब फिल्म और बचकाने से किरदार को लेकर भी बात की। दूसरी ओर करिश्मा ने बताया, ‘मैंने बेबो को अपनी कई फिल्में देखने के लिए भेजा है और वह अक्सर वापस आकर कहती है, ‘तुमने मुझे कितनी खराब फिल्म दिखाई। मुझे कई बार वहां से निकलना पड़ा।’

अन्य समाचार

जीवन जंग