मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन हुई भगदड़ के मामले में यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। उक्त संदिग्ध को कौशांबी जिले से पकड़ा गया है। जांच में पता चला है कि यह कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस इससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, यूपी के डीजीपी और एटीएस चीफ अमिताभ यश विशेष विमान से सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गए हैं। एटीएस ने इस संदिग्ध को कौशांबी जिले के सकाढा मोड़ से पकड़ा और इसे हिरासत में लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है। भगदड़ के दिन संदिग्ध ने अपने वाईफाई डोंगल के माध्यम से इंटरनेट कॉल की थी, जो इस घटना की जांच को और भी पेचीदा बना रही है।