कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में २२ मार्च को होने वाली आईपीएल २०२५ की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में कैटरीना कैप का जलवा दिखेगा। इसके अलावा वहां शाहरुख खान और सलमान खान भी नजर आएंगे। शाहरुख तो खैर केकेआर के मालिक ही हैं, पर सलमान की मौजूदगी वाकई धमाल मचाएगी। हालांकि, इस लिस्ट में विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन पॉप बैंड ‘वन-रिपब्लिक’ इस इवेंट में परफॉर्म करेगा।