मुख्यपृष्ठनए समाचारकराड के बेटे की कमर में ‘कट्टा' ... अंजलि दामानिया का पोस्ट

कराड के बेटे की कमर में ‘कट्टा’ … अंजलि दामानिया का पोस्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने कल बीड़ जिले में कथित अपराध से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस तस्वीर में मस्साजोग मामले के बाद से चर्चा में आए वाल्मीक कराड का बेटा सुशील वाल्मीक कराड अपनी कमर पर ‘कट्टा’ लटकाए हुए नजर आ रहा है। दमानिया ने दावा किया है कि इस युवक के नाम पर पिस्तौल समेत किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं है।
बीड़ के मस्साजोग के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से महाराष्ट्र ही हिल गया है। मामले में धनंजय मुंडे के विश्वासपात्र वाल्मीक कराड का नाम लिया गया है। इससे इसकी संवेदनशीलता बढ़ गई है। इस हत्याकांड से आहत बीड़ जिले के सर्वदलीय विधायकों ने जिले में कथित अपराध को समाप्त करने की मांग की है। इसी पृष्ठभूमि में अंजलि दमानिया ने सुशील वाल्मीक कराड की एक फोटो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है। तस्वीर में सुशील कराड एक लग्जरी कार के सामने झुककर खड़ा है। इससे पता चलता है कि उसकी कमर पर पिस्तौल है। दमानिया ने एक अन्य तस्वीर के जरिए यह भी बताया है कि यह कार वाल्मीक बाबूराव कराड की है।
जयप्रकाश सोनवणे पर गोलाबारी का वीडियो किया पोस्ट
अंजलि दमानिया ने एक अन्य पोस्ट के जरिए डिगोलआबा गांव के सरपंच जयप्रकाश सोनवणे उर्फ ​​बालासाहेब सोनवाने की भी पिस्तौल के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। इस तस्वीर में सोनवणे हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वे मंत्री धनंजय मुंडे के साथ भी नजर आ रहे हैं। दमानिया ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि उन पर रंगदारी, अपहरण जैसे कई तरह के गंभीर अपराध हैं। एसपी नवनीत कावत अपराध का पता लगाएं और मामला दर्ज करें।
धनंजय मुंडे समर्थक माणिक फड की भी पोस्ट की तस्वीर
अंजलि दमानिया ने माणिक फड की भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट में वे कहती हैं कि मार्किंग किया गया व्यक्ति माणिक फड धनंजय मुंडे समर्थक है। मुझे जानकारी मिली है कि वे परली से सटे गांव में लोगों वसूली करना, गरीब लोगों को परेशान करना जैसे काम करते हैं। इसकी एसपी नवनीत कावत को जांच करनी चाहिए।

अन्य समाचार

शोकशब्द