सामना संवाददाता / सातारा
महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठन का 23वां अधिवेशन सातारा में आयोजित किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक जयंत आसगावकर ने किया। इस समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आईटीआई निदेशकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महाराणा प्रताप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुर्ला, मुंबई में कार्यरत शिल्प निदेशक गंगाराम बाबूराव कोलापटे को कौशलाचार्य राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोलापटे ने अपने पुरस्कार का श्रेय अपने साथ काम करने वाले सभी निदेशकों, गट निदेशकों और प्राचार्य को दिया है