सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने गृहमंत्री के बयान पर कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं, पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, गोवा के लोगों का हमें समर्थन मिला, क्या वो भी पाकिस्तानी हैं? आप क्या बात कर रहे हैं अमित जी? उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। सर्वे बताता है कि इंडिया गठबंधन को ३०० से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
अहंकार कम करिए अमित जी
उन्होंने कहा कि पीएम ने अमित शाह को अपना वारिस चुना, क्या आपको इसका अहंकार हो गया है? अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको अहंकार हो गया। आप पीएम नहीं बन रहे हैं। बीजेपी जा रही है। आप अहंकार कम करिए। यूपी के सीएम योगी जी ने भी कल दिल्ली आकर मुझे गाली दी थी, जबकि उनके असली दुश्मन तो पार्टी में ही हैं।
मुझे गाली दो, जनता को नहीं
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कल अमित शाह की चुनावी सभा में ५०० से भी कम लोग थे। चुनावी सभा में उन्होंने दिल्ली के लोगों को अनर्गल गालियां दी। दिल्ली के लोगों ने हमें ७० में से ६२ सीटें देकर सरकार बनाई। पंजाब में ९२ सीटें देकर हमारी सरकार बनाई। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से कहा कि आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन जनता को नहीं।
जा रही है मोदी सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल बड़ा दावा करते हुए कहा कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है। ४ जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर ३०० से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। सर्वे की फाइंडिंग्स से साफ है कि ४ जून को इंडिया गठबंधन को ३०० से ज्यादा सीटें मिलेंगी।’
‘आप’ को वोट देने वाले भी पाकिस्तानी हैं?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे। दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं। उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें वोट दिया। पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया। गुजरात के १४ प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?