मुख्यपृष्ठनए समाचारखतरे में घिरे हैं केजरीवाल! ...तिहाड़ जेल में चाकूबाजी

खतरे में घिरे हैं केजरीवाल! …तिहाड़ जेल में चाकूबाजी

आम आदमी पार्टी ने जताई चिंता
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, हाल ही में तिहाड़ जेल में वैâदियों के दो गुटों में झड़प हुई। तिहाड़ जेल में हुई चाकूबाजी की घटना में चार वैâदी घायल हो गए। अब इस घटना के बाद `आप’ ने केजरीवाल की जान को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कल कहा कि जेल में हत्या भी हो चुकी है। तिहाड़ जेल में ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जब हम कहते हैं कि, `अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है तो कोई यकीन नहीं करता है। ये शातिर और खतरनाक लोग हैं। मौका पाकर ऐसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।’
सीएम के लिए जेल
बन गया है टॉर्चर रूम
संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली का तिहाड़ जेल सीएम केजरीवाल के लिए एक यातना गृह बन गया है। उन्होंने आगे कहा, जैसा केजरीवाल के साथ किया जा रहा है वैसा हिटलर के काल में किया जाता था। संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को २४ घंटे प्रधानमंत्री कार्यालय और एलजी निगरानी में रखा जा रहा है। पीएमओ और एलजी सीसीटीवी का लिंक मंगवाकर केजरीवाल को देख रहे हैं।

दिल्ली मेयर चुनाव में भी
बीजेपी करेगी बेईमानी!
सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई बड़ी गड़बड़ी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आज होने जा रहे दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली मेयर चुनाव में भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तरह बेईमानी हो सकती है। केंद्र सरकार मेयर चुनाव में भी चंडीगढ़ जैसी ‘धोखाधड़ी’ दोहराना चाह रही है। आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा, `कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में मेयर चुनाव हुए, उसमें किस तरह बीजेपी ने वोटों में बेईमानी करके अपना मेयर चुनने की कोशिश की थी।

अन्य समाचार