सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने ऑटोरिक्शा चालकों के लिए खजाना खोल दिया है। दिल्ली के ऑटोरिक्शा चालकों के लिए अरविंद केजरीवाल ने पांच बड़ी घोषणाएं की हैं। ‘आप’ मुखिया केजरीवाल ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालकों को दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों की कोचिंग फीस भी सरकार भरेगी। ऑटोरिक्शा चालकों की बेटी की शादी में १ लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दीr जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में २ बार ऑटोरिक्शा चालकों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी में जब हमारी दोबारा सरकार बनेगी तब इन पांच घोषणाओं को लागू किया जाएगा।
ऑटोरिक्शा चालक बहुत गरीब हैं जब ये बेटी की शादी करते हैं तब उनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार बनने पर ऑटोरिक्शा चालक को उनकी बेटी की शादी के लिए१लाख की मदद दी जाएगी।