तेलंगाना के गौडावल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को रायलसीमा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के एक ३८ वर्षीय कीमैन और उसकी २ बेटियों की मौत हो गई। जीआरपी के मुताबिक, कीमैन ड्यूटी पर तैनात था और इस दौरान उसकी दोनों बेटियां खेलते हुए पटरियों की तरफ चली गईं, जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
हैदराबाद के गौडावल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे का एक कीमैन और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब कीमैन रेलवे ट्रैक पर आई अपनी बेटियों को बचाने की कोशिश कर रहा था।
निरीक्षक ने एक बयान में कहा
सिकंदराबाद के जीआरपी के एक निरीक्षक ने एक बयान में कहा, ‘‘कीमैन वहां ड्यूटी पर आया था, ड्यूटी करते समय उसकी दोनों बेटियां पटरियों की तरफ चली गईं। उन्हें बचाने के लिए वह भी पटरियों पर आ गया, लेकिन तभी तीनों रायलसीमा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।’’