-रोहित पवार का सनसनीखेज आरोप
सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस समय दबाव तंत्र का जाल डाला जा रहा है। इसी जाल में एकनाथ खडसे फंस गए हैं और गिरफ्तारी के भय से वे फिर से भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इस तरह का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने लगाया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की एमपीएल नीलामी प्रक्रिया से समय निकालकर रोहित पवार ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने खडसे की भाजपा में वापसी पर सीधे तौर पर टिप्पणी की। रोहित पवार ने कहा कि खडसे राज्य के वरिष्ठ नेता हैं। फिलहाल, वे निजी परेशानी में हैं। इस बीच उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी। पवार ने कहा कि भाजपा की तरफ से कई नेताओं को गिरफ्तारी की धमकी देकर उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है। खडसे के साथ भी यही हुआ। उन्हें जांच एजेंसियों ने डराया-धमकाया है।
जांच हुई तो सच्चाई आएगी बाहर
अजीत पवार और उनके सहयोगियों को सत्ता में लाने का पैâसला एक तरह की ब्लैकमेलिंग है। राकांपा के इन नेताओं को भाजपा ने धमकी दी थी। रोहित पवार ने यह भी कहा कि वे सभी भाजपा के साथ सत्ता में शामिल हुए, क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर था। राजनीतिक कार्य करते हुए मैंने पुणे के कई मंत्रियों के घोटालों को उजागर किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन घोटालों के बारे में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दे सकता, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर इसकी जांच हुई तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
हताशा में जी रहे हैं फडणवीस
रोहित पवार ने देवेंद्र फडणवीस की वर्तमान मन:स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विनोद तावड़े को विधानसभा टिकट से वंचित कर दिया गया। अब केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उन्हें राज्य में उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया जा रहा है। ऐसे समय में देवेंद्र फडणवीस हताशा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि दरकिनार होने का डर है।
भ्रष्टाचारी केकड़े का कुचल देंगे जबड़ा
रोहित पवार ने कहा कि पुणे के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो केकड़ा मैं लाया था वह होटल से था। उसे वापस नदी में छोड़ दिया गया। ‘पेटा’ संस्था इस संबंध में अपना काम कर रही है। इस मामले में अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। मैं जो केकड़ा लेकर आया हूं, उसकी चर्चा करने के बजाय उस केकड़े की बात करें, जो राज्य का खजाना खाली कर रहा है। विधायक रोहित पवार ने कहा कि वे भ्रष्टाचारी केकड़े का जबड़ा कुचले बिना नहीं रहेंगे। साथ ही पवार ने दोबारा प्रेस कॉन्प्रâेंस कर नया घोटाला उजागर करने का वादा भी किया।