मुख्यपृष्ठविश्वखालिस्तानियों ने फिर मचाया उत्पात! ...कनाडा में भारतीय उच्चायोग को घेरे रहे...

खालिस्तानियों ने फिर मचाया उत्पात! …कनाडा में भारतीय उच्चायोग को घेरे रहे घंटों

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कनाडा में खालिस्तानी लगातार हिंदुस्थान के खिलाफ अतिवादी कदम उठा रहे हैं। कई बार भारतीय उच्चायोग के सामने धरना दे चुके खालिस्तानियों ने फिर से काफी उत्पात मचाया। कनाडा के ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने एक बार फिर से ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम के खालिस्तानी संगठन के लोगों ने धरना दिया। इन लोगों ने करीब साढ़े ४ घंटों तक उच्चायोग को घेर कर रखा। इन लोगों का मकसद था कि भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को घेर कर रखा जाए। हालांकि, इस दौरान कुछ भारत समर्थक भी वहां पहुंचे, जिनके हाथों में तिरंगे झंडे थे। ये लोग खालिस्तानियों का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा में कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कम थी। हमने कनाडा सरकार के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि आंदोलन कर रहे खालिस्तानियों के चलते हमें कोई बाधा नहीं आई। बीते साल जुलाई से ही खालिस्तानी कनाडा में उग्र हैं। इन लोगों ने ‘किल इंडिया’ नाम से वैंâपेन भी चलाया था। इसके अलावा भारतीय अधिकारियों की आपत्तिजनक तस्वीरें भी उन्होंने लहराई थीं। बता दें कि पिछले साल १८ जून को खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे में हत्या हो गई थी, जिसके बाद एक साल के अंदर ही कनाडा में ऐसे बीसों प्रदर्शन हो चुके हैं।

अन्य समाचार