मुख्यपृष्ठनए समाचारखानजादी का टूटा ख्वाब

खानजादी का टूटा ख्वाब

हर खूबसूरत चेहरा खुशहाल नहीं होता। कई बार इस चेहरे के पीछे कुछ दर्द भी छिपा होता है। ‘बिग बॉस १७’ की प्रतियोगी एक्ट्रेस और रैपर खानजादी का भी एक दर्द है, जो छलक-छलककर बाहर आ रहा है। उनका दर्द है कि उन्हें मुंबई में कोई घर नहीं देता, क्योंकि उनका सरनेम खान है। हाल ही में खानजादी ने एक वीडियो शेयर करके अपना ये दर्द बयां किया है। दरअसल, उन्हें एक घर की जरूरत थी इसके लिए उन्होंने खूब हाथ-पैर मारे, कई घर देखे पर बात हर जगह उनके खान होने पर अटक जाती थी। मकान मालिक यही कहते थे कि सॉरी हम घर नहीं दे सकते। कई मकान मालिकों ने तो खुलकर कह दिया कि आप मुस्लिम हैं इसलिए हम घर नहीं देंगे। अब यह तकलीफ वही समझ सकता है, जो ऐसे वाकये से गुजरता है। कब तक यहां-वहां रहकर काम चलाया जा सकता है। उम्मीद है उन्हें उनके ख्वाबों का घर कहीं ना कहीं जल्द ही मिल जाएगा…आमीन!

अन्य समाचार