अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़नेवाली सुपरस्टार श्रीदेवी आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में से एक श्रीदेवी को अपनी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के लिए मरणोपरांत ‘नेशनल अवॉर्ड’ मिला था। अब श्रीदेवी की लेगेसी को आगे बढ़ाने जा रही खुशी कपूर को लेकर उनके पिता बोनी कपूर ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। बीते दिनों आईफा-२०२५ के रजत जयंती समारोह में बोनी कपूर ने एलान करते हुए बताया कि ‘मॉम’ के सीक्वल में खुशी कपूर बतौर हीरोइन काम करेंगी। इस मौके पर बोनी कपूर ने कहा कि ‘मैंने खुशी की सभी फिल्में ‘आर्चीज’, ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ देखी हैं। ‘नो एंट्री’ के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं। ये ‘मॉम-२’ हो सकती है। वो अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। उसकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं, जिनमें उन्होंने काम किया। मुझे उम्मीद है कि खुशी और जाह्नवी भी इसी लेवल पर सक्सेसफुल होंगी।’