बिहार में इन दिनों शादी ब्याह का मौसम चल रहा है, लेकिन शादी के माहौल में कई बार महासंग्राम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसा ही मामला समस्तीपुर से सामने आया है, जहां जयमाला के स्टेज पर ही लात-घूूंसे और डंडे चलने लगे। घटना हलई थाना अंतर्गत सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव की है। एक शादी समारोह में जयमाल की रस्म के समय वर और वधु पक्ष के युवकों में मारपीट हो गयी। इसमें दूल्हे के चाचा का सिर फट गया और आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, विक्रमपुर गांव में बुधवार रात बेगूसराय जिले के बछवाड़ा से बारात आयी थी। बैंड बाजे के साथ दरवाजा लगाने तक स्थिति सामान्य थी। जयमाला भी हंसी-खुशी के बीच संपन्न हो गया, लेकिन जयमाला के बाद मंच पर चढ़ने और फोटो खिंचवाने को लेकर बारात एवं वधू पक्ष के कुछ युवकों में विवाद के मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए दूल्हा के चाचा राजबाबू यादव का सिर फट गया। उनका आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। दूल्हे के अन्य चाचा शिवचंद्र यादव सहित आधा दर्जन से अधिक बारातियों को चोट लगी। मारपीट की घटना के बाद काफी देर तक लोगों में अफरा-तफरी मची रही। मारपीट की घटना के बाद बाराती बिना खाना खाए लौट गये। घटना से दूल्हा भी काफी नाराज हो गया। वह शादी करने को तैयार नहीं था, लेकिन ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझा कर शादी के लिए उसे तैयार किया और विधि पूर्वक संपन्न करायी गई।