– अगली किस्त के लिए अगले साल की तारीख
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में बड़ा फटका लगने के बाद घाती सरकार ने राज्य में लाडली बहन योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को १,५०० रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में सरकार द्वारा यह राशि २,१०० करने की घोषणा की गई, लेकिन अब घाती सरकार अपनी बात से पलट गई है और कहा है कि वह अगले साल से लाडली बहन योजना का पैसा बढ़ाना शुरू कर देगी। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कही है।
दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि लाडली बहन योजना का वादा शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। अगर हम बढ़ोतरी का भुगतान नहीं करेंगे तो इससे पूरे देश में गलत संदेश जाएगा और हमारी छवि खराब होगी। मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा। मैं महागठबंधन की घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष था इसलिए हम अपने घोषणा-पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे। बढ़े हुए कब देना है इस पर चर्चा की जाएगी। मुनगंटीवार ने कहा इसलिए हम अगले साल भाऊबीज से उस राशि को बढ़ा सकते हैं।