सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणेकरों और शिवसैनिकों की श्रद्धा का केंद्र माने जानेवाले ‘धर्मवीर आनंद दिघे आश्रम’ में नोटों के बंडल उड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिंदे गुट के लोग नोटों के बंडल उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही ठाणेकर ‘घाती’ शिंदे गुट पर अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं, वहीं पवित्र आनंद आश्रम को अपवित्र करने की बात कर रहे हैं।
बता दें कि धर्मवीर आनंद दिघे आश्रम पहले शिवसेना का था, लेकिन जब से घातियों ने धनुष-बाण और शिवसेना का नाम चुराया है, तब से आए दिन आनंद आश्रम में घटनेवाली अपवित्र घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन आनंद आश्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घाती गुट के कार्यकर्ता नोटों के बंडल छोटे बच्चों पर उड़ा रहे हैं, जबकि बगल में ही स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे की प्रतिमा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी स्तर पर इसकी आलोचना की जा रही है।
पहले भी बांटे गए थे पैसे
इसके पहले भी चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिंदे गुट के लोग मतदाताओं को पैसे देते नजर आ रहे थे। इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।