मुख्यपृष्ठनए समाचारयूक्रेन में किम जोंग की सेना ने की मौत की बारिश!.. २...

यूक्रेन में किम जोंग की सेना ने की मौत की बारिश!.. २ घंटे में ३०० यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला

रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी युद्ध खत्‍म होने के बजाय और खतरनाक होता जा रहा है। इसे समाप्‍त कराने के सारे प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं। उत्तर कोरियाई सेना के रूस की तरफ से उतरने के बाद हालात और भी खराब हो चुके हैं। किम जोंग उन की सेना तो मानों यूक्रेन पर कहर बनकर टूट पड़ी है और `मौत’ की बारिश कर रही है। उत्तर कोरियाई सेना कुर्स्क क्षेत्र में स्थित एक गांव में घुस गई। महज दो घंटे में किम जोंग उन की सेना ने पूरे गांव पर कब्‍जा कर लिया। बताया जा रहा है कि वहां तैनात यूक्रेनी सैनिक या तो मारे गए या फिर मोर्चे से भाग खड़े हुए। बता दें कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने जमीनी स्‍तर पर भी यूक्रेन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने दोस्‍त रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का साथ देते हुए यूक्रेन के खिलाफ अपनी सेना उतार दी। किम जोंग के सैनिक यूक्रेन पर कहर बनकर टूट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुर्स्क क्षेत्र के एक गांव पर कब्जा करने में उन के सैनिकों ने केवल २ घंटे के अंदर ३०० यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला। बताया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया की सेना ने यूक्रेन के एक भी जवान के गिरफ्तार नहीं किया। इसका मतलब यह हुआ कि या तो यूक्रेनी जवान मारे गए या फिर वे लोग युद्ध का मैदान छोड़ कर भाग गए। यह घटना ६ दिसंबर की बताई जा रही है।

अन्य समाचार